Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bank Holidays December 2022: दिसंबर में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट

Bank Holidays December 2022: दिसंबर में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Banks Holidays: Banks will be closed for 12 days in the month of December, see the list of holidays

BANK HOLIDAYS DECEMBER: बैंकों की कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं, जिस दिन पूरे देश के बैंकों में छुट्टी होती है. इसके अलावा क्षेत्रीय अवकाश भी होते हैं जो राज्यों के त्योहारों के आधार पर लागू होते हैं. दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है. कई लोग इस महीने में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने भी जाते हैं. अगर आपका भी कहीं घूमने का प्लान है तो आपको बैंक के काम समय से निपटाने होंगे.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

क्रिसमस से दिसंबर तक कई छुट्टियां होती हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कई त्योहारों के लिए अलग-अलग छुट्टियों हैं. दिसंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें चार रविवार भी शामिल हैं.जानिए दिसंबर महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

3 दिसंबर – शनिवार – सेंट जेवियर्स फेस्ट – गोवा में बैंक बंद
4 दिसंबर- रविवार- बैंक बंद- पूरे देश में
10 दिसंबर- शनिवार- दूसरा शनिवार- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
11 दिसंबर- रविवार- अवकाश- देश भर में बैंक बंद
12 दिसंबर – सोमवार – पा-तगन नेंगमिंजा संगम – मेघालय में बैंक बंद
18 दिसंबर – रविवार – अवकाश – देश भर में बैंक बंद
19 दिसंबर – सोमवार – गोवा मुक्ति दिवस – गोवा में बैंक बंद
24 दिसंबर- शनिवार- क्रिसमस और चौथा शनिवार- देशभर में बैंक बंद
25 दिसंबर- रविवार- अवकाश- देश भर में बैंक बंद
26 दिसंबर – सोमवार – क्रिसमस, लासुंग, नमसुंग – मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
29 दिसंबर – गुरुवार – गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन – चंडीगढ़ में बैंक बंद
30 दिसंबर – शुक्रवार – यू कियांग नांगवाह – मेघालय में बैंक बंद
31 दिसंबर – शनिवार – नए साल की पूर्व संध्या – मिजोरम में बैंक बंद

कहां-कहां छुट्टियां

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

बैंकों की कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं जिस दिन पूरे देश के बैंकों में एक साथ अवकाश होता है. इसके अलावा क्षेत्रीय छुट्टियां भी होती हैं जिसे राज्यों के पर्व-त्योहार के आधार पर लागू किया जाता है. इन छुट्टियों में सभी राज्यों के बैंक एक साथ बंद नहीं होते. राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो दिसंबर में 3,4,10,11,18,24,25 को एक साथ बैंक बंद रहेंगे. रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की वजह से ये छुट्टियां पड़ेंगी. 24 दिसंबर को क्रिसमस और चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश में एक साथ बैंक बंद रहेंगे.

क्षेत्रीय स्तर पर देखें तो मेघालय में 12 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे क्योंकि उस दिन प्रदेश में पा-तोगान नेंगमिंजा संगम के अवसर पर छुट्टी रहती है. 19 दिसंबर, सोमवार को गोवा लिबरेशन डे है, इसलिए गोवा के बैंक इस दिन बंद रहेंगे. 26 दिसंबर को क्रिसमस, लासूंग और नामसूंग के अवसर पर मिजोरम, सिक्किम और मेघालय में बंद रहेंगे. 29 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ के बैंक छुट्टी पर रहेंगे. 30 दिसंबर को मेघालय में यू कियांग नंगवाह और 31 दिसंबर को मिजोरम में नए साल की पूर्व संध्या पर बैंक बंद रहेंगे.

Advertisement