Bareilly New: उत्तर-प्रदेश के बरेली से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है,बरेली में अज्ञात बाइक सवार बादमाशों ने बेखौफ हो कर पुलिस चौकी में घुसकर सिपाही को गोली मार दी,गोली लगने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया,हादसे के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,चौकी में अचानक फायरिंग की आवाज से हड़कंप मच गया,इस हादसे के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
पुलिस CCTV फुटेज के माध्यम से बदमाशो की तलाश में जुटी है,घटना की सूचना के बाद SSP समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.घटना थाना कैंट क्षेत्र की नकटिया चौकी की है, जहां चौकी में बैठकर सिपाही जरूरी काम कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश चौकी के सामने रुकते हैं. बाइक से उतर कर एक बदमाश चौकी के अंदर जाता है और फायरिंग शुरू कर देता है, फिलहाल सिपाही खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बाइक सवार बदमाश शराब के नशे में था. सिपाही ने बदमाश से शराब के नशे में होने की बात की और चौकी से बाहर निकल जाने को कहा. इसी बात को लेकर बदमाश और सिपाही के बीच कहासुनी हुई. बदमाश ने तमंचा निकालकर सिपाही विशाल शर्मा को गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर चौकी में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी राहुल भाटी समेत एसएसपी अखिलेश चौरसिया भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. फरार बदमाशों की तलाश के लिए पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है. सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार अज्ञात बदमाशों को पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है. पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों की फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है.