अलीगढ़। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा और इसके बाद कथित रूप से हो रहे हिंदुओं के पलायन के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन गांधीपार्क थाना क्षेत्र स्थित अचलताल जीटी रोड पर किया गया, जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज और विरोधी पोस्टर के साथ ममता सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बंगाल में वक्फ कानून के विरोध की आड़ में योजनाबद्ध ढंग से हिंसा फैलाई जा रही है, जिसमें खासतौर पर हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना को एकतरफा और भेदभावपूर्ण कार्रवाई बताते हुए इसे बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व VHP विभाग मंत्री मुकेश राजपूत ने किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है और राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। मुकेश राजपूत समेत अन्य हिंदू संगठनों ने केंद्र सरकार से मांग की कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए ताकि हिंसा और असुरक्षा का माहौल समाप्त हो सके। इस प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और पुलिस बल तैनात रहा।