Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भदोही मुठभेड़ः जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

भदोही मुठभेड़ः जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

By Rajni 

Updated Date

भदोही। यूपी के भदोही जिले में 18 मई की रात एक शातिर बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। गोली लगने के बावजूद उसने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने उसे चारों तरफ से घेरकर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ कोतवाली क्षेत्र के कैड़ा तेज सिंहपुर के पास हुई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

सिंहपुर निवासी बदमाश के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में तीन दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। सिंहपुर निवासी शातिर अपराधी सत्यभान उर्फ दगधा को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। 18 मई की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर आया हुआ है। इसके बाद पुलिस उसके घर गिरफ्तारी के लिए पहंची। इस बीच किसी तरह उसे भनक लग गई।

कोतवाली क्षेत्र के कैड़ा तेज सिंहपुर के पास हुई मुठभेड़

जिसके बाद वह भागने की फिराक में लग गया, लेकिन पुलिस ने कैड़ा के पास उसकी घेराबंदी कर ली। खुदको चारों तरफ घिरा देख शातिर अपराधी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे ज्ञानपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। सीओ अजय चौहान भी मौके पर जांच-पड़ताल करने पहुंचे। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement