Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. MP News: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन तीखी बहस के बीच रात करीब 1 बजे तक चर्चा रहा जारी,आज सीएम शिवराज करेंगे संबोधित

MP News: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन तीखी बहस के बीच रात करीब 1 बजे तक चर्चा रहा जारी,आज सीएम शिवराज करेंगे संबोधित

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Bhopal News: मध्य-प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्रवाई रात करीब 1 बजे तक जारी रही.सदन में विपक्ष ने विश्वास प्रस्ताव रखा और सत्तापक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए जिनका जवाब सरकार के मंत्रियों ने दिया,तीखी बहस के बीच कई मौके पर विपक्ष के विधायकों ने खूब नारेबाजी की,आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में सदन को संबोधित करेंगे.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

बुधवार को कमलनाथ की गैरमौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधो, प्रियवत सिंह, कमलेश्वर पटेल जैसे सीनियर नेताओं ने विपक्ष की ओर से मोर्चा संभाला,वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव ,विश्वास सारंग,समेत सरकार के मंत्री और भाजपा विधायक विषय में मौजूद रहे.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए,बाद में मीडिया से चर्चा में पटवारी ने कहा कि सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने सदन में उन पर हमला करने की कोशिश की, हिंसक लोग अलग अलग तरह से हिंसा करते हैं.अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा देश में कहीं इतना अन्याय अत्याचार नहीं जितना एमपी में है, कर्ज लेकर सरकार अय्याशी कर रही है. कर्ज लिया और 12 अरब के विज्ञापन दिए, 10 अरब के इवेंट किये, 40 करोड़ रुपये का खाना भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं को खिलाया, सरकार कर्ज लेकर हवाई जहाज, गाड़ियां ले रही है. 4 लाख करोड़ का कर्ज मध्यप्रदेश पर है, 50 हजार करोड़ ब्याज देना पड़ रहा है।भाजपा सिर्फ सत्ता में रहना चाहती है, देश में अपराधों में नम्बर 1 है हमारा प्रदेश.

Advertisement