पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि भोपाल (मध्यप्रदेश) की रहने वाली महिला डॉक्टर के अनुसार जनवरी 2023 में उसकी मुलाकात डॉक्टर दर्शन कुमार से हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए,जिसके बाद उनका रिश्ता आगे बढ़ा और दोनों की सगाई हो गई.
पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान
दिसंबर 2023 को आरोपी डॉ. दर्शन ने उसे मिलने के लिए जयपुर बुलाया, इसके बाद SMS हॉस्पिटल के पास स्थित घर बुलाकर शादी का वादा कर महिला के साथ रेप किया. शादी का झांसा देकर जयपुर बुलाकर उसने कई बार पीड़िता के साथ रेप किया. मार्च 2023 में मिलने आने पर दोबारा अपने घर ले जाकर रेप किया.
अप्रैल 2024 को जब महिला ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने मना कर दिया और धमकाया- शारीरिक संबंध बनाने के लिए झूठ बोला था. धोखे का पता चलने पर पीड़ित महिला डॉक्टर ने भोपाल में पुलिस शिकायत दी.जिस पर भोपाल पुलिस की ओर से जीरो नंबर FIR काटकर जयपुर के SMS हॉस्पिटल थाना पुलिस को भेजी गई है.
SHO सुधीर उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है. पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं. बयानों में सामने आया है कि पीड़िता दिल्ली एम्स में हुई मेडिकल कॉन्फ्रेंस में आरोपी डॉक्टर दर्शन से मिली थी. दोनों की सगाई होने के बाद भी शादी करने से मना कर दिया, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.