लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई में छिड़े घमासान पर अब यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने चुप्पी तोड़ी है. भूपेंद्र चौधरी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर भी सहमति जताई है एक निजी चैनल बातचीत करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि “संगठन बड़ा है. संगठन के एजेंडे पर ही सरकारे चुनी जाती हैं. हमारे लिए गर्व की बात है कि सरकार हमारे एजेंडे को पूरा कर रही है
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
दोनों डिप्टी सीएम पर कार्यवाही होंगी?
यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पर कोई एक्शन होगा? चौधरी ने कहा- मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं हैं. हम सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने का काम कर रहे हैं
कार्यकर्ताओं के असंतोष के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि यह हमारे परिवार का विषय है. परिवार में मिल बैठकर बात करेंगे. अधिकारियों की मनमानी की शिकायतों पर भी चौधरी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ये सरकार से पूछें
इससे पहले डिप्टी सीएम अपने पुराने बयान पर अडिग दिखे जिसके बाद यूपी बीजेपी में असंतोष का दावा किया जा रहा था. लोकभवन में विधायकों की बैठक के बाद विधानसभा जाते हुए केशव ने कहा था कि संगठन सरकार से सदा बड़ा है. उन्होंने दावा किया था कि सरकार ठीक चल रही है और यूपी बीजेपी में सब कुछ ठीक है
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
रिपोर्ट – कृष्णा मिश्रा