Jammu building collapses: जम्मू के नरवाल यार्ड ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इमारत गिरने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
बताया जा रहा है कि जेडीए की ओर से पिछले तीन दिनों से नाला खोदने का काम चल रहा है, बुधवार को जेसीबी संचालक को कंपन और दुकानों को हुए नुकसान की बात भी कही गयी थी, लेकिन काम नहीं रोका गया. शाम तीन बजे तीन मंजिला दुकान भरभराकर गिर गई। इसमें जेडीए पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं, हादसे के बाद जेडीए ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है। दुकान कैसे गिरी इसकी जांच अब कमेटी करेगी। इसके बाद रिपोर्ट जेडीए को सौंपी जाएगी। इसके बाद जेडीए आगामी कार्रवाई शुरू करेगा।