Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. बारां में आबकारी विभाग में ACB की बड़ी कार्रवाई, विभाग का जमादार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बारां में आबकारी विभाग में ACB की बड़ी कार्रवाई, विभाग का जमादार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

बांरा

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

राजस्थान के बांरा जिले में ऐसीबी ने बड़ी कार्रवाही की है.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बूंदी ​की टीम ने गुरूवार देर रात बारां में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के जमादार को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.शराब बिक्री की मोटरसाइकिल छोड़ने की एवज में मांगी थी रिश्वत.अवैध शराब की बिक्री के मामले में जब्त मोटरसाइकिल छोड़ने और केस नहीं बनाने की बात पर बारां आबकारी थाने के पीओ प्रमोद सिंह और जमादार धारा सिंह जाट 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं.

इस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपर​विजन में एसीबी बूंदी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. ​शिकायत सही पाए जाने पर गरुवार को बूंदी एसीबी के उपअधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने ट्रैप की कार्रवाई की और आरोपी जमादार धारा सिंह को परिवादी से 7 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल आरोपी जमादार ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूले थे. आरोपी से पूछताछ जारी है. आबकारी थाने के पीओ प्रमोद सिंह की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

 

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव
Advertisement