Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Budget 2025: बजट में बड़े ऐलान- ₹12 लाख सालाना आय तक इनकम टैक्स फ्री, ये सामान हुए सस्ते

Budget 2025: बजट में बड़े ऐलान- ₹12 लाख सालाना आय तक इनकम टैक्स फ्री, ये सामान हुए सस्ते

By up bureau 

Updated Date

Budget 2025: बजट में बड़े ऐलान- ₹12 लाख सालाना आय तक इनकम टैक्स फ्री, ये सामान हुए सस्ते

दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और अपना 8वां बजट पेश किया। इससे पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने निर्मला सीतारमण को दही खिलाया। वित्त मंत्री ने बजट में टैक्स छूट समेत कई बड़े ऐलान किए हैं।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

निर्यात प्रोत्‍साहन मिशन की स्‍थापना- वित्त मंत्री

विकास को गति देने के लिए निर्यात को प्रोत्‍साहन दिया जाएगा। निर्यात प्रोत्‍साहन मिशन की स्‍थापना होगी। निर्यात क्रेडिट में सुधार करने, सीमा पार समर्थन और विदेशी बाजारों में नॉन टैरिफ उपायों से निपटने के लिए एमएसएमई को समर्थन किया जाएगा।

स्पष्ट और सीधा होगा नया इनकम टैक्स बिल- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा है कि नया इनकम टैक्स बिल मौजूदा बिल से आधा होगा। ये शब्दों में स्पष्ट और सीधा होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सुधार गंतव्य नहीं हैं बल्कि हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए सुशासन हासिल करने का साधन हैं।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स राहत का ऐलान

वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स राहत का ऐलान किया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कर कटौती की सीमा 50 हजार से दोगुनी होकर 1 लाख रुपये की जाएगी।

दो घर के मालिकों को भी टैक्स में राहत
वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि दो घर के मालिकों को भी टैक्स में राहत मिलेगी। रेंट पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है।

TCS की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई

TCS की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई है। TDS की सीमा 6 लाख कर दी गई है। टीडीएस की देनदारी को कम किया जाएगा।

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप

12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट

सरकार ने कोबाल्ट उत्पाद, एलईडी, जिंक, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप और 12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट दी है। सरकार इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर मूल सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करेगी। सरकार अगले 10 वर्षों तक जहाजों के निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल, घटकों पर बीसीडी की छूट जारी रखेगी

राजकोषीय घाटा GDP का 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान

वित्त मंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए शुद्ध बाजार उधार 11.54 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान। FY25 के लिए राजकोषीय घाटा GDP का 4.8 प्रतिशत, FY26 के लिए 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

राज्यों के लिए Investment Friendliness Index लॉन्च किया जाएगा

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि राज्यों का Investment Friendliness Index इस वर्ष लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार सभी गैर-वित्तीय क्षेत्रों में नियामक सुधारों के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करेगी।

पढ़ें :- जौनपुर: मासूम बच्ची को चुराकर भागा बदमाश, जलकुंभी में छिपने के दौरान दर्दनाक मौत

मोबाइल, टीवी, इलेक्ट्रिक कार जैसे सामान सस्ते होंगे

सरकार ने 82 सामानों में से सेस हटा दिया है। कैंसर की 36 दवाइयां सस्ती होगी। मोबाइल और टीवी सस्ते होंगे। इलेक्ट्रिक कार सस्ती होगी। कपड़े होंगे सस्ते। लेदर का सामान सस्ता होगा।

100 से अधिक अपराधों को अपराधमुक्त किया जाएगा

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि हमारे नियमों को तकनीकी नवाचार के अनुरूप होना चाहिए। इसलिए हम पुराने कानूनों के तहत बनाए गए मानदंडों को अपडेट करेंगे। 100 से अधिक अपराधों को अपराधमुक्त करने के लिए जन विश्वास विधेयक 2.0 लाया जाएगा।

कैंसर की 36 दवाओं को सीमा शुल्क से छूट- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर के रोगियों के लिए जरूर 36 दवाओं को बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी जाएगी। 82 सामानों में से सेस हटाया जाएगा। साथ ही 6 जीवनरक्षक दवाओं को 5% के रियायती सीमा-शुल्क वाली दवाओं की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है।

AI सेंटर को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ की सहायता

पढ़ें :- CM YOGI का देवरिया में बड़ा ऐलान! 676 करोड़ की विकास योजनाएं शुरू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि AI सेंटर को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

Advertisement