यमुनानगर। जगाधरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने 20 साल कांग्रेस में रहने के बाद बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। कांग्रेस को अलविदा कह बसपा में अपनी आस्था जताई है। यमुनानगर जगाधरी के उद्योगपति एवं समाजसेवी दर्शन लाल खेड़ा ने आज 20 वर्ष कांग्रेस में रहने के बाद बहुजन समाज पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ बसपा ज्वाइन कर लिया।
पढ़ें :- 10 सवालों का जवाब देने पर ही मिलेगी जिलाध्यक्ष की कुर्सी…कांग्रेस का ये नया प्लान तैयार
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब वह बहुजन समाज पार्टी का सच्चा सिपाही बनकर जगाधरी और यमुनानगर वासियों की सेवा करेंगे। उनका कहना है कि वह बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के कार्यों से बहुत प्रभावित हैं।
उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में अपना विश्वास जताया है। उनका कहना है कि अगर पार्टी उन पर विश्वास करके उन्हें टिकट देती है तो वह बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत कर यमुनानगर की जनता की भलाई के कार्य करेंगे