Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः किसान को जिंदा जलाने के मामले में बड़ा खुलासा, पीड़ित युवक ने विपक्षियों को फंसाने के लिए खुद के ऊपर तेल छिड़ककर लगाई थी आग

यूपीः किसान को जिंदा जलाने के मामले में बड़ा खुलासा, पीड़ित युवक ने विपक्षियों को फंसाने के लिए खुद के ऊपर तेल छिड़ककर लगाई थी आग

By Rakesh 

Updated Date

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में एक किसान ने विपक्षी किसानों को फंसाने के लिए खुद के ऊपर तेल डालकर आग लगा ली। इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित किसान को जिला चिकित्सालय रेफर कराया गया।

पढ़ें :- विरोधः अधूरे हाइवे पर टोल वसूली से किसानों का फूटा गुस्सा, किया हंगामा, धरने पर बैठे लोग

जहां किसान के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया आरोपियों के द्वारा उसके ऊपर तेल छिड़ककर आग लगाई गई। जिसके चलते उसने थाने में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी तो वहीं दूसरी ओर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है।

जिसमें पीड़ित किसान के द्वारा ही विपक्षियों को फंसाने के लिए अपने ऊपर व ट्रैक्टर के ऊपर तेल छिड़क कर खुद को आग लगाई थी। जिससे विपक्षियों को बड़े मुकदमे में फंसाया जा सके। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद इलाका पुलिस हरकत में आ गई है। इलाका पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो को लेकर घमासान बचा हुआ है।

बताया जाता है कि पीड़ित किसान के द्वारा ही आरोपियों को फंसाने के लिए पूरा षड्यंत्र रचा था जो की वीडियो में कैद हो गया। क्षेत्राधिकारी इगलास कृष्ण गोपाल सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है जिसको लेकर इलाका पुलिस के द्वारा एक युवक को हिरासत में ले लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पढ़ें :- खेत की रखवाली कर रहा किसान आया करंट की चपट में, मौत
Advertisement