Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पंजाब
  3. पंजाबः पुलिस को बड़ी सफलता, तीन लाख रुपए के साथ 2 अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

पंजाबः पुलिस को बड़ी सफलता, तीन लाख रुपए के साथ 2 अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

By HO BUREAU 

Updated Date

अमृतसर। अमृतसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों को 4 किलो हेरोइन और 3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाते थे। दोनों आरोपी तरनतारन के रहने वाले हैं। अमृतसर पुलिस ने 4 किलो हेरोइन और 3 लाख की ड्रग मनी के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- पंजाबः समराला के पास नहर में गिरी बेलैरो पिकअप, दो बच्चों सहित चार की मौत, परिजनों में कोहराम

अमृतसर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आकाशदीप (24) व  कुलजीत गोरा (23) तरनतारन के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ पहले भी केस दर्ज हो चुके हैं। ये अक्सर पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए ड्रग्स मंगवाते थे। दोनों किराये पर मकान लेकर मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गहन पूछताछ के लिए उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उसकी संपत्ति भी सील की जाएगी।

Advertisement