बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज 33वां जन्मदिन है. मौके पर उनके बड़े भाई वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार की रात 12 बजे उनसे केक कटवाया और जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर उनकी मां राबड़ी देवी भी मौजूद रही. तेजस्वी यादव ने जन्मदिन के मौके पर केक काटकर मां का आशीर्वाद लिया. वहीं, बड़े भाई और मां को खुद केक खिलाया. वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने जन्मदिन के सेलिब्रेशन का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
Happy birthday, brother! I love you!
pic.twitter.com/fLpTpXfDgG — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 8, 2022
इसके साथ ही उन्होंने छोटे भाई के लिए प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा-करोड़ों लोगों की उम्मीदों का प्यारा, हम सबों की आंखों का सितारा, असंख्यक गरीबों के जीवन में रोशनी लाने को प्रतिबद्ध मेरे छोटे भाई और मित्र तरुण को जन्मदिवस पर अनंत शुभाशीष. मेरे भाई को कदम-कदम पर सफलता मिले, डगर-डगर उसमें वृद्धि हो तथा ईश्वर की कृपा आप पर यूं ही बरसती रहे. आगे वीडियो के साथ लिखा- हैप्पी बर्थ डे ब्रदर! आई लव यू. बताते चलें कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन 09 नवंबर 1989 को हुआ था. इसके साथ ही आज तेजस्वी यादव 33 साल के हो गए.