Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहार नगर निकाय चुनाव: आज सुबह आठ बजे से होगी वोटों की गिनती, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बिहार नगर निकाय चुनाव: आज सुबह आठ बजे से होगी वोटों की गिनती, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बिहार के 36 जिला मुख्यालयों में मंगलवार सुबह आठ बजे से पहले चरण की नगरपालिका चुनाव की मतगणना करायी जायेगी. इसके लिए अलग-अलग मतगणना स्थल स्थापित किये गये हैं. पहले चरण में राज्य की 156 नगरपालिकाओं के मतदान का काम रविवार को संपन्न हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर सभी जिलों को स्पष्ट आदेश पहले ही जारी कर दिया है.बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को हुआ था. पहले चरण में 59.62 प्रतिशत मतदान हुआ था. पहले चरण में राज्य की 156 नगर निकायों में वोटिंग हुई थी. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतों के लिए मतदान किया गया.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

पटना जिले के 327 वार्डों के वोटों की होगी गिनती

पटना जिले में 10 नगर परिषद व दो नगर पंचायतों के लिए 327 वार्डों में पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद के लिए पड़े वोटों की गिनती मंगलवार को होगी. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी. पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद के लिए अलग-अलग हॉल में वोट गिने जायेंगे. चुनाव में खड़े 1804 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. काउंटिंग के दौरान हॉल में उम्मीदवार या उसके अधिकृत एजेंट को मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी. मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी.

शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिले के नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर व बिहटा के अलावा नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन के लिए रविवार को वोटिंग हुई थी. शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सुबह छह बजे से मतगणना समाप्ति तक दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ है. मतगणना केंद्र में बगैर पास के प्रवेश वर्जित रहेगा. मतगणना केंद्र के आसपास शोर-शराबा, नारेबाजी, जुलूस आदि पर प्रतिबंध रहेगा.

पढ़ें :- बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर सियासी तकरार तेज

काउंटिंग में लगेंगे 1260 कर्मी

वोटों की काउंटिंग में 1260 कर्मी लगाये गये हैं. इसमें काउंटिंग सुपरवाइजर 315, माइक्रो ऑब्जर्वर 315, काउंटिंग सहायक 315 व ओसीआर काम के लिए 315 कर्मी रहेंगे मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों को सुबह छह बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचना है.

मतगणना पर नजर रखने के लिए हिंदी भवन में जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा नगर परिषद व पंचायत में भी नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. सुबह से मतगणना कार्य की समाप्ति तक नियंत्रण कक्ष काम कर रहा है.

Advertisement