उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में रविवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस के नीचे आ गई। जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुरवा पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा पुरवा कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी पुरवा मार्ग बिछिया पर हुआ।