Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पंजाब
  3. पंजाबः चालान काटने पर बाइकसवार का हंगामा, पुलिस ने दौड़ाकर बाइकसवार को पकड़ा

पंजाबः चालान काटने पर बाइकसवार का हंगामा, पुलिस ने दौड़ाकर बाइकसवार को पकड़ा

By HO BUREAU 

Updated Date

फिरोजपुर। फिरोजपुर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटने को लेकर युवक और ट्रैफिक कर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। ट्रैफिक पुलिस के रोके जाने के बावजूद युवक मोटरसाइकिल भगा कर ले गया था। ट्रैफिक पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोचा।

पढ़ें :- पंजाबः समराला के पास नहर में गिरी बेलैरो पिकअप, दो बच्चों सहित चार की मौत, परिजनों में कोहराम

फिरोजपुर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर चालान काटने की प्रक्रिया चलाई जाती है जिसको लेकर आज फिरोजपुर शहर के मुल्तानी गेट चौक के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एक बाइकसवार आया। जब उसे रुकने के लिए कहा गया तो उसने अपनी मोटरसाइकिल भगा लिया। जिसका पीछा कर ट्रैफिककर्मियों ने बाइकसवार को काबू किया। जब उसका चालान काटना शुरू किया तो युवक ने पुलिस के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया।

युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके साथ जबरदस्ती कर रही है। जबकि उसके पास सभी कागजात मौजूद है। इसके बावजूद उसे जबरदस्ती पकड़ा गया है और उसके मोटरसाइकिल का चालान काटा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक अधिकारी का कहना था कि सभी पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाती है। जो ट्रैफिक नियम तोड़ेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement