Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः फतेहपुर HT लाइन की चपेट में आने से बाइकसवार की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

यूपीः फतेहपुर HT लाइन की चपेट में आने से बाइकसवार की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

By Rakesh 

Updated Date

फ़तेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में HT लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

बिंदकी कोतवाली के पारादान कोठी के पास जमीन पर हाइटेंशन तार गिरकर पड़ा था। इस बीच जब बाइकसवार उधर से गुजरा तो वह तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस व राजस्व टीम जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा भी किया।

Advertisement