Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः बाइक सवार बदमाशों ने चाचा-भतीजे को मारी गोली, गंभीर, सोहना क्षेत्र में दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

हरियाणाः बाइक सवार बदमाशों ने चाचा-भतीजे को मारी गोली, गंभीर, सोहना क्षेत्र में दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

By Rakesh 

Updated Date

गुरुग्राम। बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े चाचा-भतीजा को अपना निशाना बनाया। बाइक से आए बदमाशों ने सोहना के इंडरी मोड़ पर दोनों को मारपीट के बाद गोलियों से भून दिया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। घायलों को लोगों ने नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

पढ़ें :- अतिक्रमण हटाओ अभियान में बाधक बन रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता पर SDM ने लगाया अभद्रता का आरोप

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

घटना की सूचना मिलते ही सोहना सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो अभी तक वारदात के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया की मानें तो नूंह के रोजका मेव थाना क्षेत्र में रहने वाले अखलाल ने बताया कि उसके चाचा इलियास व भाई इखलाख भूस-तूड़ी का काम करते हैं। वह अपनी गाड़ी से सोहना की तरफ जा रहे थे। जब वह इंडरी मोड़ के पास जैन धर्म कांटा पर तूड़ी का वजन कराने के लिए पहुंचे तो चार बाइकों पर आए करीब एक दर्जन बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी बाइकें लगाकर रोक लिया और उन पर हमला कर दिया।

पहले आरोपियों ने उन्हें पीटा और बाद में उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में दोनों चाचा-भतीजा घायल हो गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम लीलू, सुमेर, मूली, कालू, मुकेश सहित आधा दर्जन अन्य लोगों ने अंजाम दिया है।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

वारदात किस कारण से की गई है, इस बारे में उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 148, 149, 307, 323 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

Advertisement