Bipasha Basu latest pic: अभिनेत्री बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने कुछ महीने पहले हि अपने बच्चे की खुशखबरी की घोषणा की। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। बिपाशा और करण शादी के छह साल बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं। ऐसे में ये कपल आए दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक फोटोशूट शेयर करता रहता है. ऐसे में बिपाशा इन दिनों अपने मदरहुड फेज के सबसे खूबसूरत दौर का आनंद ले रही हैं और ऐसे में वो अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट वाली फोटोज से लेकर बेबी शॉवर तक की झलकियों ने हमें सरप्राइज दिया है. ऐसे में अबएक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर साझा करके फैंस को खुश कर दिया है.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
ब्लैक ब्युटी बिपाशा बसु ने थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टा हैंडल से मैटरनिटी शूट की एक आश्वर्यजनक फोटो शेयर की हैइस सेक्सी फोटो में एक्ट्रेस गर्व के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने गोल्डन शिमरी ड्रेस पहना हुआ है और उन्हें कैमरे के लिए पोज़ देते हुए बिपाशा को बैठे हुए देखा जा सकता है.बता दें कि बिपाशा बसु ने इसी साल अगस्त महीने में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और साथ ही एक्ट्रेस इसी महीने अपने बेबी को जन्म दे सकती हैं.
बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है और प्रेग्नेंट होने के बाद भी उन्होंने अपनी बोल्डनेस से सबको हैरान कर दिया है. इस फोटोशूट में बिपाशा ने सिर्फ एक गोल्डन कलर की चादर जैसा कपड़ा लपेट कर फोटोशूट कराया है. इस दौरान उनके बेबी बंप को साफ देखा जा सकता, इसके साथ ही वो अपने टोंड लेग भी फ्लॉट कर रही हैं. फोटो शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा, “हर समय खुद से प्यार करें (रेड हार्ट इमोजी) उस बॉडी से प्यार करें जिसमें आप रहते हैं (रेड हार्ट इमोजी). उन्होंने तस्वीर के साथ हैशटैग #mamatobe #mypregnancyjourney #loveyourself #staybodypositive #healthiswealth #embraceyourself का इस्तेमाल किया.