Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी आज कर सकती है उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष का एलान

बीजेपी आज कर सकती है उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष का एलान

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बीजेपी आज उत्तर प्रदेश में अपने अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकती है. नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नाम चर्चा में हैं. बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव और जातीय समीकरणों को देखते हुए अध्यक्ष का नाम तय करेगी. उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रहे स्वतंत्र देव को मार्च में उत्तर प्रदेश कैबिनेट में शामिल किया गया था. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया था.उसके बाद से ही वो कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए जो नाम चर्चा में हैं, उनमें सबसे आगे यूपी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा के नाम प्रमुख हैं. नाम तय करने के लिए दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बैठकों का दौर कई दिनों तक चला है.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में पीएम मोदी और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी. उसके बाद उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है. इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि मौर्य प्रदेश के अगले प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं.

Advertisement