बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है.सुशील मोदी की ओर से इसकी पटना के एसएसपी को सूचना दी गई है. धमकी भरा पत्र पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से आया है.जिसमें हत्या करने की धमकी दी गई है.सुशील मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना की भी जानकारी दी है.
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
अंग्रेजी में लिखा ये पत्र को इस पते से भेजा गया है.चंपा सोम (सोमा) पोस्ट+ग्राम- रायन, जिला- पूर्वी वर्धमान पश्चिम बंगाल 713104. साथ ही इस पत्र में चंपा सोम (सोमा) ने अपना मोबाइल नंबर 7501620019 भी डाल रखा है. बता दें कि ये पत्र सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास के पते पर प्राप्त हुआ है.वहीं, इस धमकी भरे पत्र मिलने के बाद सुशील मोदी ने पत्र सहित, लिफाफा पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को भेज दिया है. इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है.
मेरी हत्या करने का धमकी भरा पत्र प्राप्त I pic.twitter.com/Jlawcg8B7z
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 20, 2022