Bypolls: उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने रघुराज शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है. रामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने आकाश सक्सेना को टिकट दिया, जबकि खतौली विधानसभा सीट से राजकुमारी सैनी प्रत्याशी होंगी.
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव के करीबी रहे रघुराज शाक्य विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे. रघुराज को पार्टी ने मैनपुरी में प्रत्याशी बनाकर सपा के लिए मुकाबले को कांटे का बनाने की कोशिश की है.
वहीं रामपुर में भाजपा ने एक बार फिर आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है.सपा के पूर्व विधायक आजम खां के खिलाफ आकाश सक्सेना ने ही संघर्ष किया है. आकाश की शिकायतों पर ही आजम के खिलाफ कई मामले दर्ज हुए है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भी आकाश को प्रत्याशी बनाया था लेकिन वह चुनाव हार गए. इस बार संभवत: आजम के परिवार से कोई व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ा तो आकाश टक्कर दे सकते है.
मुजफ्फर नगर दंगे के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से भाजपा विधायक विक्रम सैनी को दो वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद रिक्त हुई खतौली सीट पर पार्टी ने उनकी पत्नी राजकुमारी को प्रत्याशी बनाया है.