नई दिल्ली, 19 मार्च। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने जारी लिस्ट में तीन महिलाओं को भी टिकट दिया है। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी गई।
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/f3ERDENFI6
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 19, 2022
लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम :
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण से सत्यपाल सैनी, रामपुर-बरेली से कुंवर महाराज सिंह, खीरी स्थानीय प्राधिकरण से अनूप गुप्ता, सीतापुर स्थानीय प्राधिकरण से पवन सिंह चौहान, लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकरण से रामचंद्र प्रधान, बदायूं से वागीश पाठक, पीलीभीत-शाहजहांपुर से डॉ सुधीर गुप्ता, हरदोई स्थानीय प्राधिकरण से अशोक अग्रवाल, रायबरेली स्थानीय प्राधिकरण से दिनेश प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकरण से हरिप्रताप सिंह, फैजाबाद स्थानीय प्राधिकरण से हरिओम पांडेय़, गोरखपुर-महराजगंज प्राधिकरण से सीपी चंद, देवरिया स्थानीय प्राधिकरण डॉ रतनपाल सिंह, बाराबंकी स्थानीय प्राधिकरण से अंगद कुमार सिंह, बहराइच स्थानीय प्राधिकरण से डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा स्थानीय प्राधिकरण से अवधेश सिंह मंजू, आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकरण से अरुण कुमार यादव, बलिया स्थानीय प्राधिकरण से रविशंकर सिंह पप्पू, झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकरण से रमा निरंजन, इटावा-फर्रुखाबाद प्राधिकरण से प्रांशु दत्त द्विवेदी, गाजीपुर स्थानीय प्राधिकरण से चंचल सिंह, इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकरण से केपी श्रीवास्तव, बांदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकरण से जितेन्द्र सिंह सेंगर, आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकरण से विजय शिवहरे, मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण से ओम प्रकाश सिंह, बुलंदशहर स्थानीय प्राधिकरण से नरेन्द्र भाटी, मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण की दूसरी सीट से आशीष यादव अंशु, अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकरण से ऋषिपाल सिंह, मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेन्द्र भारद्वाज और मुजफ्फरनगर स्थानीय प्राधिकरण से वंदना मुदित वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि इन सीटों पर 9 अप्रैल को मतदान होना है और 12 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।