कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले में चार दिन पूर्व घर से अचानक लापता कक्षा 2 के छात्र का शव भगड़ा पुल के पास नहर में मिला। छात्र वारिस (6) 31 दिसंबर की सुबह घर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। लोगों ने रंजिशन हत्या करके शव को नहर में फेंके जाने की आशंका जताई है।
पढ़ें :- UP: फतेहपुर में चलती बस से कंडक्टर ने छात्रों को धकेला, कुचलने से एक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
साधारण परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद मृतक के पिता कलीमुल्लाह कमजोरों की मदद में लगे रहते हैं। वारिस का शव मिलने की खबर फैलते ही नहर पुल के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक वारिस कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के गांव पिपरा जटामपुर के खुशी टोला का निवासी था।