Bokaro News:झारखंड के बोकारो से आग लगने की खबर सामने आई है,बोकारो में सेक्टर-8 सिवान मोड़ के फुटपाथ पर बने रूई और फोम की दुकान में भीषण आग लग गई,यह आग लगने की घटना शुक्रवार की शाम की है,आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते दुकान से सटे स्टोर रूप तक पहुंच गई,
पढ़ें :- BJP मुख्यालय में रणनीतिक बैठक: जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में महासचिवों के साथ चुनावी समीक्षा
इस भयानक आग में दुकान में रखी रुई, सोफा सेट, फोम के गद्दा सहित कई कीमती सामान जलकर खाक हो गए. इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से करीब 5 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है.आग गोदाम के कोने से शुरू होकर देखते ही देखते फैलते चली गई. इस बीच सामने के आवास में रहनेवाले लोगों की नजर गई, तो दुकानदार हासिम अली को जानकारी दी. उसने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की.
हासिम ने अपने कर्मियों की मदद से सटे हुए दुकान में रखे सामान खाली करना शुरू किया, ताकि दूसरी दुकान में रखे सामान सुरक्षित हो सकें. आग की लपट को देखते हुए आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंच गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर कामयाब नहीं हुए.आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. अग्निशमन विभाग के कर्मी आरआर मांझी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर आग बुझाने पहुंचे थे. झारखंड अग्निशमन सेवा और बोकारो स्टील अग्निशमन सेवा की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.