Arun Bali Passes Away:बॉलीवूड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का 79 साल की उम्र मे निधन हो गया है,अरुण बाली काफी लंबे समय से न्यूरो संबंधी बीमारी से परेशान थे,अरुण बाली के निधन की खबर जैसे ही सामने आयी उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे शोक में डूब गए हैं,इन्होने काफी फेमस फिल्मो जैसे‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘रेडी’, ‘बर्फी’, ‘ओह माय गॉड’,’केदारनाथ’, ‘जमीन’ और ‘सौगंध’,’जेंटलमैन’, ‘फूल और अंगारे’, ‘खलानयक’,और ‘पानीपत’ मे शानदार अभिनय किया है, अरुण बाली अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते थे
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
(Arun Bali Birth Place)अरुण बाली का जन्म 23 दिसंबर 1942 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था ,अरुण बाली कई फिल्मों और शोज मे कम किए थे,हिन्दी के अलावा उन्होने कई भाषा जैसे तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ दी थी . अरुण बाली ने अपने करियर में अधिकतर चरित्र भूमिका ही निभाई. उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया और अलग-अलग किरदार में दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया.
उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया और अलग-अलग किरदार में दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया.