Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर से बनारस जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप

गोरखपुर से बनारस जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Indian railway rules change the date of train journey without ticket cancellation

मऊ, 20 जनवरी : मऊ रेलवे जंक्शन पर आज उस वक्त हड़कंप  मच गया जब कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि इंटरसिटी ट्रेन में बम रखा गया है, जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी सहित सीओ सिटी धनंजय मिश्रा सहित शहर कोतवाल पुलिस बल के साथ स्टेशन पर पहुंच गए।

पढ़ें :- UP News: मेरठ की बेटी तेजस्वी त्यागी एक साथ लिख सकती है दोनों हाथो से अलग-अलग दो भाषा

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी

पुलिस बल ने इंटरसिटी ट्रेन में चेकिंग किया। इस दौरान एक बोगी में एक युवक गैस सिलेंडर पाइप लेकर जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि गोरखपुर से बनारस जा रही ट्रेन में बम रखा गया है। आरोपी युवक को प्रतिबंधित एलपीजी सिलेंडर के साथ रेलवे एक्ट की धारा 165 के तहत गिरफ्तार किया गया है

युवक के पास से पाइप और गैस सिलेंडर बरामद

इस सूचना को गंभीरता से लिया गया और आरपीएफ, जीआरपी पुलिस सहित शहर कोतवाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल रेलवे स्टेशन में पहुंचकर इंटरसिटी ट्रेन में चेकिंग की गई। जांच में एक बोगी में एक युवक के पास पाइप और सिलेंडर मिला है। उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ ने बताया कि युवक का नाम अमित कुमार सिंह है जो गोरखपुर से बनारस जा रहा था और उसके पास से पाइप और गैस सिलेंडर बरामद हुआ है।

पढ़ें :- UP News: 10वीं की छात्रा को अगवा कर युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छात्रा को दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड के पास फेंका

 

Advertisement