building collapse in Gurugram:गुरुग्राम मे एक दर्दनाक घटना सामने आयी है तेज बारिश की वजह से तीन मंज़िला इमारत ढहने से मलबे मे कई मजदूरो के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है,तेज बारिश की वजह से यह पुरानी इमारत ढह गयी है यह घटना उधोग विहार के फेज 1 के 257 मे हुयी है ,मलबे मे मजदूरो के दबने की खबर सामने आयी है
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
इस घटना मे किसी की भी जान नहीं गई है लेकिन तीन मंजिला इमारत की दीवार गिरने से मलबे मे मजदूरो के दबे होने की खबर सामने आयी है,हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है,आज कल तेज बारिश की वजह से कई अन्य जगहो से भी ऐसी दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है,मलबे को हटाने का कार्य तेजी से शुरू किया गया है