सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में सोमवार सुबह NH 24 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी। कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पढ़ें :- हाथरस कांडः भगदड़ में कासगंज के नौ लोगों की भी मौत, परिजनों में कोहराम
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम सिधौली सहित थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी को कार से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजवाया। जहां से गंभीर रूप से घायल तीनों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसा कमलापुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गोन नदी के पुल पर हुआ।
लखनऊ निवासी कौशलेश लाल वर्मा का सीतापुर में डीपी वर्मा मेमोरियल स्कूल है। सोमवार सुबह कौशलेश लाल कॉलेज के मैनेजर आशीष वर्मा सहित मनीष व संदीप वर्मा के साथ अपनी कार से रोज की तरह सुबह कॉलेज आ रहे थे।
जब उनकी कार कमलापुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गोन नदी पर बने पुल से गुजर रही थी तभी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी। जिससे कार सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम सिधौली, थानाध्यक्ष कमलापुर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। वहीं हादसे को लेकर काफी दूर तक हाईवे पर जाम लग गया। पुल से नीचे उतर कर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला।
पढ़ें :- ट्राला से टक्कर के बाद पिकअप में लगी आग, दो की जलकर मौत
सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने संदीप कुमार वर्मा व मनीष वर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि कालेज के चेयरमैन कौशलेश लाल वर्मा सहित आशीष वर्मा की हालत गंभीर देख उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।