सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर जिले में आज प्रॉपर्टी के चक्कर में युवक ने अपने भाई और पिता की ही गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया वहीं सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया फिलहाल मृतको को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही हत्यारे युवक की तलाश की जा रही है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
ब्रेकिंग सुल्तानपुर
डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप
युवक ने भाई, पिता की गोली मारकर की हत्या
जमीनी विवाद को लेकर गोली मारकर की हत्या
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
हमलावर मौके से फरार, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
कूरेभार थाना क्षेत्र के शहरी गांव का मामला#BREAKING @sultanpurpolice #sultanpurmurder pic.twitter.com/2uvK67QJCF
— India Voice (@indiavoicenews) April 14, 2025
दरअसल पूरा मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के शहरी गांव का है इसी गांव का रहने वाला अजय यादव का अपने पिता काशीराम और अन्य भाइयों से जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। किसी विवाद के चक्कर में अजय यादव घर के अन्य सदस्यों के बजाय अकेले रहा करता था कई बार बंटवारे को लेकर अजय यादव ने परिवार के साथ विवाद भी किया था आज भी वह घर में गेहूं के बंटवारे के लिए आया हुआ था इस दौरान उसके पिता ने बंटवारे में गेहूं देने से इनकार कर दिया जिससे अजय यादव बौखला गया और उसने ताबड़तोड़ अपने पिता काशीराम यादव और भाई सत्य प्रकाश यादव को गोली चला दी। घटना के बाद अजय यादव मौके से फरार हो गया। वहीं घायलावस्था में पिता काशीराम यादव और भाई सत्य प्रकाश यादव को अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया फिलहाल गांव में भारी मात्रा में पुलिस मौजूद है और हत्यारे युवक की तलाश की जा रही है।