Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः कुशीनगर में जमीन के लिए भाई बना हैवान, बहन का कर दिया कत्ल

यूपीः कुशीनगर में जमीन के लिए भाई बना हैवान, बहन का कर दिया कत्ल

By Rajni 

Updated Date

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले में युवक जमीन के लालच में हैवान बन गया। जमीन के लिए धारदार हथियार से गला काटकर अपनी ही सौतेली बहन को मौत के घाट उतार दिया। मृतका सत्या यादव पेशे से नर्स थी और पडरौना में एक डॉक्टर के यहां काम करती थी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

जमीन के लिए थाना रविन्द्र नगर के माघी मठिया गांव निवासी सत्या यादव का अपने ही सौतेले भाई से विवाद चल रहा था।  पूरी जमीन हड़पने के लिए बुधवार शाम को सौतेले भाई ने सत्या यादव की धारदार हथियार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस कप्तान ने किया घटनास्थल का दौरा

वारदात की जानकारी पाकर पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने माघी मठिया गांव का दौरा किया और आरोपी को जल्द पकड़ने का निर्देश दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। घटना थाना रविन्द्र नगर के गांव माघी मठिया की है।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
Advertisement