उत्तर प्रदेश में रायबरेली में हुई दलित की पिटाई को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने रायबरेली में हुई दबंगो द्वार कई दलितो की पिटाई को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है और सरकार से इस पर कार्यवाई करने की मांग की है, साथ ही अपना पक्ष रखा है और सरकार से इंसाफ मांग है।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
यूपी के रायबरेली में दबंगों ने कई दलितों को मार-मार कर अधमरा कर दिया। इसी प्रकार प्रदेश में आएदिन दलित अत्याचार व हत्या आदि की घटनाएं आम हो गई हैं, जो अति-दुःखद, शर्मनाक व निन्दनीय। सरकार इनके मामले में पूरी तत्परता व गंभीरता दिखाए तथा सख्त कदम उठाए, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) November 14, 2022
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट करते हुए कहा की ‘यूपी के रायबरेली में दबंगों ने कई दलितों को मार-मार कर अधमरा कर दिया। इसी प्रकार प्रदेश में आए दिन दलितों पर अत्याचार व हत्या की घटनाएं आम हो गई हैं। यह बेहद दुखद शर्मनाक और निंदनीय हैं। सरकार इनके मामले में पूरी तत्परता व गंभीरता दिखाए तथा सख्त कदम उठाए।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में रायबरेली के डीह के पूरे शिव गुलाम गांव में शनिवार की शाम दबंगोंं ने एक घर में धावा बोल दिया और जमकर मासूमों की मारपीट का मामला सामने आया है। इस बात से नाराज मायावती से सरकार तक बात पहुंची है। इसको लेकर आज मायावती नें ट्वीट कर सरकार से सख्त कदम उठाए जाने की मांग की है।