Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Budget Session 2023: 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

Budget Session 2023: 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Budget Session: 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा इस साल का संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण। सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र से होगी। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में इकोनॉमिक सर्वे को पेश किया जाएगा। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी। सत्र का पहला भाग 10 फरवरी तक जारी रह सकता है। इसके बाद बजट सत्र का दूसरा भाग छह मार्च को शुरू होगा और यह 6 अप्रैल तक चलेगा।

एक ट्वीट में उन्होंने बताया है कि बजट सत्र 2023 के संसद का कार्यवाही 31 जनवरी से आरंभ होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि यह कार्यवाही 6 अप्रैल तक चलेगी और इस दौरान 27 बैठकें आयोजित की जाएंगी. ये सत्र लगभग 66 दिनों का होगा. अमृत काल महोत्सव के बीच आयोजित इस सत्र में जोशी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्रीय बजट और अन्य मुद्दों पर सार्थक बहस की उम्मीद जताई है.

उल्लेखनीय है कि इस बार भी बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. जहां नौकरीपेशा लोग एक बार आयकर छूट सीमा में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं वहीं व्यापारी वर्ग की अपनी मांगें हैं. व्यापारी वर्ग कई उत्पादों में जीएसटी कम करने की आश लगाए बैठा है.

Advertisement