Budget 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला, सर्व समावेशी, प्रगतिशील और कोरोना काल खंड में आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ाने वालो केंद्रीय बजट का हम स्वागत करते हैं।
पढ़ें :- CM Yogi Adityanath Highlights Importance of Health Services in Gorakhnath Yatra, Stresses on India’s Spiritual and Social Traditions
भारत के युवाओं के लिए यह बजट बड़ा कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के प्रत्येक तबके का, खास तौर पर किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए एक प्रगतिशील बजट प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। बजट में किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ एमएसपी का विशेष प्रावधान किया गया है। युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियों की बात कहने वाल यह बजट भारत के युवाओं के लिए बड़ा कदम है। स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त होगा।
मैं 'आत्मनिर्भर भारत' की परिकल्पना को साकार करने वाले सर्वसमावेशी व प्रगतिशील यूनियन बजट: 2022-23 का स्वागत करता हूं।
यह बजट भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाएगा।
पढ़ें :- "जनता दर्शन में भावुक पल: CM Yogi Adityanath ने बच्चे को दी चॉकलेट, लोगों का दिल जीत लिया"
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2022
महिलाओं को सशक्त बनाएगा यह बजट
योगी ने कहा कि बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति के साथ-साथ अनेक ऐसे कार्यक्रम प्रारंभ करने का भी प्रावधान किया गया है जिससे महिलाएं सशक्त होंगी। यह महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा। वहीं इस बजट में राज्यों को 50 वर्षों तक बिना ब्याज के ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाने का भी प्रावधान किया गया है।
पढ़ें :- CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान: "Waqf कानून के नाम पर अन्याय नहीं होने देंगे, हर हिंदू की रक्षा करेंगे"
देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा
सीएम योगी ने बजट का जिक्र करते हुए कहा कि इस बजट में नदियों को जोड़ने का प्रावधान किया गया है। इसमें बुंदेलखंड में केन बेतवा नदियों को जोड़ने का प्रावधान है। साथ एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा से आवागमन और भी आसान होगा। इसके आलावा इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी केंद्र सरकार ने प्रावधान किए हैं। यह देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा। एक सर्व- समावेशी, प्रगतिशील बजट के लिए आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने वाले इस बजट का हम स्वागत करते हैं।
और पढ़ें – बजट से किसानों को क्या होगा फायदा ?
Budget 2022: इस बार किसानों को बजट से क्या फायदे मिले? पढ़ें आगे
पढ़ें :- लखनऊ को मिला पहला अटल आवासीय विद्यालय, CM योगी बोले- 'बांटने का एजेंडा चलाने वाले लोग गरीबों की शिक्षा की जरुरत को नहीं समझेंगे'