Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः लक्सर  में 2 दर्जन से ज्यादा मकानों पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने ढहाया अवैध कब्जा

उत्तराखंडः लक्सर  में 2 दर्जन से ज्यादा मकानों पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने ढहाया अवैध कब्जा

By Rakesh 

Updated Date

लक्सर। उत्तराखंड के लक्सर जिले के कंकर खाता गांव में सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने 30 से ज्यादा ग्रामीणों को नोटिस जारी किया था। नोटिस में प्रशासन ने कहा था कि उनके मकान सड़क पर आ रहे हैं यानि के एक तरह सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है। लिहाजा तमाम लोग अपने मकानों को स्वयं ही हटा लें।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

लेकिन कुछ लोगों ने प्रशासन की नोटिस को नजरअंदाज किया। अब प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान प्रशासन को ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा। लेकिन प्रशासन ने पहले से ही भारी पुलिस बल का बंदोबस्त किया था।

मौके पर एनाऊंस भी कर दिया गया था कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। जिसके चलते प्रशासन अतिक्रमण हटाने में कामयाब रहा।

Advertisement