गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में मुख्तार अंसारी के सहयोगी नगर पंचायत अध्यक्ष के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। रविवार सुबह ही चेयरमैन के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। इस दौरान वहां काफी भीड़ इकठ्ठी हो गई थी।
पढ़ें :- संभल सांसद बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार ! मीटर रीडिंग कई महीनों से जीरो, बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ का जुर्माना
अंतरप्रांतीय गैंग नं. 191 के सरगना मुख्तार अंसारी का प्रमुख सहयोगी रियाज अंसारी ( वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज) ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पत्नी निकहत परवीन की जमीन पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण किया था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया।
गाजीपुर में अवैध तरीके से धन, भू सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। कार्रावाई के दौरान उप जिलाधिकारी कासिमाबाद व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बहादुरगंज मौजूद थे।