अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि घर में मैच देख रहे बेटे को दबंगों ने घर में घुसकर मारा-पीटा, जिसके चलते उसकी जान चली गई।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
मारपीट का विरोध करने पर दबंगों ने मृतक के परिजनों के साथ भी मारपीट की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और जांच में जुटी। घटना जायस थाना क्षेत्र के चौधराना मोहल्ले की है।