Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भीषण गर्मी में पेयजल की किल्लतः पानी के लिए बुंदेलखंड विकास सेना ने किया जोरदार प्रदर्शन, जल संस्थान के घेराव की चेतावनी

भीषण गर्मी में पेयजल की किल्लतः पानी के लिए बुंदेलखंड विकास सेना ने किया जोरदार प्रदर्शन, जल संस्थान के घेराव की चेतावनी

By HO BUREAU 

Updated Date

Bundelkhand Vikas Sena strongly demonstrated for water

ललितपुर। यूपी के ललितपुर शहर के लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं। लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। स्थानीय कंपनी बाग में सोमवार को पानी के लिए बुंदेलखंड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और जल संस्थान मुर्दाबाद के नारे लगाएं।

पढ़ें :- UP: बिजली निजीकरण के खिलाफ फूटा गुस्सा, छह दिसंबर को विद्युतकर्मी करेंगे आंदोलन, राज्य कर्मचारी भी देंगे सर्मथन

इस मौके पर बुंदेलखंड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि शहर में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है जबकि ललितपुर जिले में सर्वाधिक बांध मौजूद हैं। इसके बावजूद यहां पीने के पानी की भारी किल्लत है।

कहा कि शहर के मोहल्लों में विगत कई दिनों से नलों में पानी नहीं पहुंच रहा है जिसको लेकर इस भीषण गर्मी में पानी के लिए चारों ओर त्राहि-त्राहि मची है। बुंदेलखंड विकास सेना प्रमुख ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विकास सेना जल संस्थान का घेराव करेगी। साथ ही जल निगम को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन करेगी।

Advertisement