बूंदी: आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर कहर बनकर गिरी बिजली ,बिजली गिरने से कमरे की छत की पट्टियां टूट गई और नीचे गिर गई, जिसके कारण दबने से कमरे में सो रही मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई,और एक महिला गंभीर घायल हो गई जिसे बूंदी के अस्पताल मे भर्ती करवाया गया. हादसा देर रात 2:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. तब अधिकांश लोग सोए हुए थे.जैसे ही मकान पर बिजली गिरी, पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया.मौके से इन लोगों को बूंदी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर तीन जनों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस हादसे में एक गंभीर रूप से घायल महिला का उपचार चल रहा है.
पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान
मृतकों की जानकारी देते हुए एसएचओ मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि, गोरस्या खेड़ा निवासी 30 वर्षीय करमा पत्नी महावीर गुर्जर, उनकी तीन वर्षीय बेटी दिव्या और बूंदी का गोठड़ा निवासी 45 वर्षीय बाबूलाल पुत्र शोकरण गुर्जर की मौत हुई है. जबकि 52 वर्षीय रघुनाथपुरा निवासी हीराबाई पुत्री प्रभुलाल गुर्जर है.