बूंदी जवाहर नगर कॉलोनी स्थित पानी की टंकी पर पानी की किल्लत से परेशान होकर लोग पानी की टंकी पर चढ़े.बिबनवा रोड पर पानी की किलत से आसपास के लोग भी है परेशान,एक दर्जन से ज्यादा व्यक्ति चढ़े पानी की टंकी पर और किया जम कर प्रर्दशन.
पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान
बिगड़ी पेयजल व्यवस्था से परेशान महिलाएं उतरी सड़क पर,पेयजल की किल्लत से परेशान महिलाओं ने जलदाय विभाग के बाहर किया प्रदर्शन.आक्रोशित महिलाएं एवं क्षेत्रीय पार्षद रणजीत उर्फ गोलू नायक जिला पूर्ति पुरी नहीं होने के विरोध में चढ़े पानी की टंकी पर,ग्रामिणों ने अपनी शिकायात करतें हुए कहा कि शहर के वार्ड संख्या 43 में पिछले 20 दिन से नहीं हो रही है जलापूर्ति.
प्रर्दशन के दौरान एक महिला की बिगड़ी तबियत जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल भी मौके पर है मौजूद.