Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजनौर में यात्रियों से भरी बस पलटी, श्रमिकों से भरी बस में मची चीख-पुकार

बिजनौर में यात्रियों से भरी बस पलटी, श्रमिकों से भरी बस में मची चीख-पुकार

By up bureau 

Updated Date

बिजनौर में यात्रियों से भरी बस पलटी, श्रमिकों से भरी बस में मची चीख-पुकार

बिजनौर। मजदूरी के लिए श्रमिकों को लेकर कश्मीर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में करीब 18 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया है।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

लखीमपुर खीरी से मजदूरी के लिए श्रमिकों को लेकर कश्मीर जा रही एक प्राइवेट बस जनपद बिजनौर के मुरादाबाद हाईवे पर गांव पावटी अम्हेड़ा की बीच स्टेट गांव रुस्तमपुर के समीप सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे पलट गई।

इस हादसे में बस में बब्बू अली, अफसाना, मोहम्मद सुऐब, वसीम, महफूज, महफिश, मुन्ना, सलमान, शकरुल, सरवरी, सबलू, शबनूर जहां, मोहम्मद अहमद, शाकिर, अमीर हसन, अमान अहमद समेत करीब 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे को देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना फोन पर पुलिस को दी। पुलिस व राहगीरों को बमुश्किल बस से बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी हल्दौर भिजवाया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement