रेवाड़ी। सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दिन की एकता भी नहीं दिखा पाया गठबंधन। विपक्ष कभी एक नहीं हो सकता। कहा कि चुनाव आते-आते विपक्ष में और बड़ा बिखराव होगा। इंडिया गठबंधन में सभी नेता प्रधानमंत्री के दावेदार हैं। सभी पार्टियां अवसरवादी हैं।
पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा
यह बातें मंत्री डा. बनवारी लाल ने करनावास व रोलियावास गांव में लाखों रुपए से निर्मित पैक्स प्वाइंट के उद्घाटन मौके पर कही। उन्होंने कहा कि पैक्स में बदलाव किया जा रहा है। अब पैक्स केवल खाद-बीज देने तक सीमित नहीं रहेगा।
पैक्स तरक्की की ओर बढ़ रहा है। पैक्स के माध्यम से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इस दौरान दोनों गांवों में ग्रामीणों द्वारा मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने पगड़ी और फूल-मालाओं से स्वागत किया। मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निदान भी किया।