Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. यूपीः  विकास परियोजना पर CAG ने उठाए सवाल, इन मामलों पर लगे आरोप, 208 पन्नों की रिपोर्ट में 18 बार अयोध्या का जिक्र

यूपीः  विकास परियोजना पर CAG ने उठाए सवाल, इन मामलों पर लगे आरोप, 208 पन्नों की रिपोर्ट में 18 बार अयोध्या का जिक्र

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना को लेकर सामने आई भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट के अनुसार इस पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अयोध्या विकास परियोजना के कार्यान्वयन में कई गड़बड़ी पाई है।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

सीएजी के अनुसार उत्तर प्रदेश में अयोध्या विकास परियोजना के कार्यान्वयन में ठेकेदारों को अनुचित लाभ देने समेत कई अनियमितताएं पाई गई हैं। 208 पन्नों की रिपोर्ट में 18 जगह अयोध्या का जिक्र किया गया है।सीएजी ने जनवरी स्वदेश दर्शन योजना की शुरुआत 2015 से लेकर मार्च 2022 तक के परफॉरमेंस को ऑडिट किया है।

इस पर लोकसभा में पेश की गई परफॉरमेंस ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार ठेकेदारों को 19।73 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ठेकेदारों को  परियोजनाएं/सर्किट के तहत अनुचित लाभ पहुंचाया गया। सीएजी की रिपोर्ट में अयोध्या की विकास परियोजनाओं को भी शामिल किया गया है।

सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में अयोध्या विकास परियोजना में ठेकेदारों को दिए गए अनुचित लाभ का पूरा विवरण देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की ओर से नियुक्त किए गए ठेकेदार को पांच प्रतिशत की दर से परफॉरमेंस गारंटी जमा करनी जरूरी थी। इसके अनुसार अनुबंध राशि 62।17 करोड़ रुपये का 5 प्रतिशत कुल 3।11 करोड़ रुपये हुआ।

वहीं ठेकेदार ने इसके नवीनीकरण (सितंबर 2021) के समय रिकॉर्ड पर कोई कारण बताए बिना ही परफॉर्मेंस गारंटी की राशि काफी कम जमा की थी। सीएजी की रिपोर्ट में बताया गया कि ठेकेदार ने केवल 1।86 करोड़ रुपये जमा किए थे।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Advertisement