बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरी चलती CNG कार में लगी आग। गुरु पूर्णिमा पर अनूपशहर गंगा स्नान को जा रहे कार सवार 9 श्रद्धालु झुलसे।हादसे में 4 महिलायें, 4 लड़कियां और 1 लड़का झुलसा।कार सवार श्रद्धालु जहांगीराबाद के गांव ककरई से अनूपशहर गंगा स्नान को जा रहे थे।
पढ़ें :- भगवान भोले के भक्तों ने गंगाजल, बेलपत्र, दूध और शहद से किया भोलेशंकर का जलाभिषेक
Bulandshahr
मारुति वैन में ट्रक के पीछे से टक्कर मारने पर CNG सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण लगी आग।घायलों को जहांगीराबाद सीएचसी से हायर मैडिकल सेंटर किया गया रैफर।अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने पानी डाल आग पर पाया काबू।बुलंदशहर अनूपशहर मार्ग पर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुआ हादसा।