सावन मास के पहले सोमवार (22 जुलाई) को प्रयागराज के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं। श्रावण मास को लेकर यमुना तट पर स्थित प्राचीन और पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भगवान भोले के भक्त गंगाजल, बेलपत्र, दूध.और शहद आदि से उनका अभिषेक कर रहे हैं।
Updated Date
प्रयागराज। सावन मास के पहले सोमवार (22 जुलाई) को प्रयागराज के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं। श्रावण मास को लेकर यमुना तट पर स्थित प्राचीन और पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भगवान भोले के भक्त गंगाजल, बेलपत्र, दूध.और शहद आदि से उनका अभिषेक कर रहे हैं।
सावन के पहले सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर भी बड़ी संख्या में कावड़िए गंगा जल भरने पहुंच रहे हैं। प्राचीन और पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे और बैरीकेटिंग लगाई गयी है। मंदिर के महंत ब्रह्मचारी श्री धरानंद महाराज के मुताबिक पूरे सावन भर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहती है।