Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रफ्तार की मारः पेड़ से टकराकर कार सवार चार की जान गई, एक गंभीर

रफ्तार की मारः पेड़ से टकराकर कार सवार चार की जान गई, एक गंभीर

By Rajni 

Updated Date

मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में बुधवार की सुबह राया थाना क्षेत्र के बलदेव रोड पर कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

बलदेव निवासी पांच लोग ईको कार में सवार होकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने मथुरा आरटीओ आफिस जा रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने कार में दबे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया।

यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अचल, आकाश निवासी गांव आगई, थाना बलदेव और योगेश, अंकित निवासी कस्बा दाऊजी थाना बलदेव को मृत घोषित कर दिया। वहीं सैंकी निवासी गांव आंगई, थाना बलदेव की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख 

परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। घटना से गांवों में मातम छाया हुआ है। हादसे की जानकारी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुःख व्यक्त किया है और घायल के समुचित उपचार का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल
Advertisement