कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले के कप्तानगंज-बोदरवार मार्ग पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दो की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बगहा वीरबाबा स्थान के पास हुआ। कार में 5 लोग सवार थे। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस कार्रवाई में जुट गई।