मसूरी। मसूरी में गुरुवार की सुबह के समय मसूरी देहरादून रोड भट्टा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार तीन लड़के और तीन लड़कियां थी जो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और खाई में गिरे छह लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करके खाई से बाहर निकाला गया।
पढ़ें :- उत्तराखंडः बंद मकान में चोर देख मकान मालिक ने मोबाइल में देखा लाइव तो भेज दी पुलिस, लाखों के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ
सभी को 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून दून अस्पताल भेजा गया। मसूरी पुलिस एसआई राजकुमार बरमोला ने बताया देहरदून से सुबह करीब 5.30 बजे के समय कार से तीन लड़के और तीन लड़कियां मसूरी की ओर आ रहे थे कि भट्टा गांव के पास मोड पर कार अनियंत्रित हो गई और सडक किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार भवानी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नरेंद्र नगर उत्तराख्ंाड , दिलीप सिंह, गिरीश सिंह, मोना पुत्री कविराज, सपना, मीना निवासी नेपाल है जो गंभीर रूप् से घायल हो गए थे । उन्होंने कहा कि सभी घायलों को रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस से देहरादून दून अस्पताल भेज दिया गया है।