Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तराखंडः नदी में समाई कार, लापता तीन युवकों में एक का मिला शव, दो की तलाश जारी

उत्तराखंडः नदी में समाई कार, लापता तीन युवकों में एक का मिला शव, दो की तलाश जारी

By Rajni 

Updated Date

कोटद्वार कोटद्वार सिद्ध बली रोड पर मंगलवार देर शाम एक कार खोह नदी में समा गई। कार सवार पांच युवकों में से दो को किसी तरह बचा लिया गया। पुलिस ने एक युवक की लाश बुधवार सुबह नदी से बरामद की। वहीं 2 की तलाश जारी है।

पढ़ें :- रफ्तार का कहरः ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर, युवती की मौत

सुबह होते ही sdrf और पुलिस की टीमें खोह नदी में सर्च ऑपरेशन चलकर युवकों की तलाश में जुट गई हैं। नदी में कार और उसमें सवार दो अन्य युवकों की तलाश जारी है।

कार सवार पांचों युवक यूपी के बिजनौर जनपद के किरतपुर इलाके के रहने वाले हैं, जो कल शाम अपने एक दोस्त को छोड़ने दुगड्डा के पास एक गांव तक आए थे। वापसी के दौरान युवकों की कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।

Advertisement